google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तककन्नौज

अकीदत और मोहब्बत के साथ निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी

रिपोर्ट मोबीन मंसूरी

कन्नौज। शहर में हर साल की तरह इस साल भी पूरी अकीदत और जोशो खरोश के साथ 12 रबिउल अव्वल के मौके पर शुक्रवार को जुलूस निकाला गया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस शहर की जामा मस्जिद से रवाना होकर शहर के मुख्य चौराहों से होते हुए हाजी गंज स्थित ईदगाह तक पहुंचा और यही पर जुलूस का समापन हुआ। कोरोना महामारी के चलते शासन प्रशासन की गाईड लाईन का पालन करते हुये इस बार जुलूस में सीमित संख्या में लोग शामिल हुये। जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर जिला काजी मौलाना अहमद सईद मुजद्दिदी ने बताया 12 रबिउल अव्वल के दिन सरवरे कायनात पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब दुनिया में तशरीफ लाये और पूरी दुनिया के लिये रहमत बनकर आये। मुसलमान हर साल अपने नबी का यौमे मीलाद, यौमे विलादत बड़े ही जोश और खरोश के साथ मनाते हैं लेकिन इस बार कोविड 19 महामारी के चलते शासन प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए कम तादाद में लोगो ने पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का योमे मीलाद मनाया, पूरे शहर से सिर्फ एक ठेली ही रवाना निकाली गई, जिसमे शहर के विभिन्न मोहल्लो से गिने चुने लोग ही शामिल हुये। ईद का ग्राउंड पर मजलिस का दुरुदो सलाम का नजराना पेश कर समापन किया गया।

advertisement

Related Articles

Back to top button