अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गोष्ठी सम्पन्न

लखनऊ।अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर “गाइड” संस्था द्वारा बुजुर्गों के अधिकार एम. डब्ल्यू. पी. एस. सी. एक्ट 2007 पर एक राष्ट्रीय सेमिनार / बेबनार का आयोजन एस. एन. डी. टी. वीमेन यूनिवर्सिटी मुम्बई के सहसंयोजन में हुआ । इसके मुख्यवक्ता राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्विद्यालय के सहायक रजिस्टार एवम सहायक आचार्य क्रिमिनोलॉजी डॉ. मृदुल श्रीवास्तव रहे जिन्होंने बुजुर्गों के अधिकारों से संबंधित माता पिता भरण पोषण अधिनियम 2007 पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों के संस्था में ऑनलाइन इंटर्नशिप कर रहे स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों ने भाग लिया । बेबनार की मुख्य संयोजक डॉ. इन्दु सुभाष, एस. एन. डी. टी. वीमेन यूनिवर्सिटी की सहायक आचार्य डॉ गरिमा गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया ।ज्ञातव्य हो “गाइड” संस्था द्वारा बुजुर्गों की समस्याओं के निस्तारण के लिए “24×7 गोल्डन एज सीनियर सिटीजन टोल हेल्पलाइन नंबर 1800-180-0060” गत 5 वर्षों से निरंतर निजी स्रोतों से संचालित है ।