बदायूं ।
अंजुमन ज़ुल्फाकरे हैदरी का सालाना मजलिस ए अज़ा व शबेदारी का प्रोग्राम अंजुमन के सदर एस। जी.अब्बास ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी अंजुमन की मजलिसे आज़ व शबेदारी का प्रोग्राम होगा इस मजलिस में बाहर से अंजुमने करेंगी शिरकत। अंजुमन के सेक्रेटरी मोहसिन अब्बास ने बताया कि अंजुमनों में जेरली बरेली, से अंजुमने करेगी शिरकत जिसमें सोज़, सलाम, मरसिया, मजलिस, नोहा, और मातम होगा, मोहसिन अब्बास ज़ैदी ने बताया कि इस मजलिस को खिताब फरमाने आए मोलाना सय्यद इशरत अली बकरी साहब किबला जो की नोहगवां सादात से तशरीफ़ लाये है ये प्रोग्राम अदिवक्ता और शिया तंज़ीमुल मोमनीन कमेटी के सदर अनवर आलम के इमामबाड़े में होगा। इस प्रोग्राम की कमेटी में अंजुमन के केशयर हसन आरज़ू, नयाब सदर इक़रार हमाद ज़ैदी, कैफ़ी ज़ैदी, शामू, राजा पल्सर, नवेद, एनफ, राष्टीय शिया युथ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष ज़ैनुल इबा ज़ैदी, आशु, चुनमुन आबदी, ऑन हैदर, यशब, सैफी, आशु आबदी, अज़ीम, सोनू, बिलाल, जोनी अब्बास,
Up breaking news/India/Sports/Politics/online/Entertainment/World
The official Up breaking Live News app brings you the latest news app in Hindi news headlines (ताज़ा खबर हिन्दी), in different languages and multiple geographies, breaking news in Hindi from India Hindi News (हिंदी खबरें) Up breaking News