अंगद रावण संवाद देख भावबिभोर हुए अश्रद्धालु

रामलीला मंचन से उभरती है ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ की प्रतिभा-डा बिक्रान्त श्रीवास्तव
भगवान राम के आदर्शो को अपने जीवन मे अपनाऐ युवा पीढी – राजेश यादव
सिद्धार्थनगर- विजय पाल चतुर्वेदी
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बायताल के राम जानकी मंदिर में चल रहे आदर्श रामलीला कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा आज के कार्यक्रम में सबसे पहले राम सेतु मंदिर का निर्माण और पुल का निर्माण हुआ पुल का निर्माण होने के बाद रावण को संधि के लिए समझाने को अंगद को भेजा गया जहां पर अंगद ने जा कर के अपना पांव जमा दिया और शर्त रखा की अगर हमारी पांव को ही उठा दिया तो हम युद्ध हार मान लेंगे और बेहतर तरीके से अंगद रावण संवाद हुआ किसी ने अंगद का पांव हिलाने तक की हिम्मत नहीं कर पाई।इस अवसर पर इंडिया न्यूज़ संवाद्दाता एवं संरक्षक इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन डॉ विक्रांत श्रीवास्तव ने कहा कि रामलीला मंचन होने से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा उभरकर सामने आती है।
वहीं मंचन के दौरान अपने संबोधन में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि भगवान राम के आदर्शो को अपने जीवन में लाने का प्रयास युवा पीढ़ी को जरूर करना चाहिए।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री पुरुषोत्तम दुबे ने कहा कि रामलीला मंचन से क्षेत्र में भक्ति की बयार बह जाती है जोकि कलयुग मे बहुत आवश्यक है।इस अवसर पर पत्रकार साथियों को राम लीला मंचन आयोजक समिति द्वारा अंगबस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भवानीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक रविंदर सिंह, जयंती मिश्र,देवानंद पाठक, मोहम्मद इस्माइल,अर्जुन कन्नौजिया,सुबाष जैसवाल, मुरली यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।