अयोध्याउत्तर प्रदेशबाराबंकी
अंकित यादव बने प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश
मंडल प्रतिनिधि समित अवस्थी अयोध्या
जनपद बाराबंकी।भारतीय समाज सेवा संघ(रजि0) के भास्कर यादव संस्थापक/अध्यक्ष ने बी भारत नेटवर्क के संवाददाता अंकित कुमार यादव जी को भारतीय समाज सेवा संघ प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश के पद पर कार्यरत नियुक्त किया गया है राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सर्वसम्मति के द्वारा नियुक्ति किया गया हैं। अनिरुद्ध पाल अध्यक्ष निजी सचिव जी ने लोगो को ज्ञात काराया की अंकित यादव जी बाराबंकी उत्तर प्रदेश के मूल निवासी है। अंकित यादव जी को प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश का पूरा कार्य भार सौपते हुये कहा कि मुझे आशा है की अंकित यादव(संवाददाता) भारतीय समाज सेवा संघ की गरिमा को बरकरार रखते हुये गरीबो और पीड़ित सोसितो की हर सम्भव मदद करेंगे और समाजिक मुद्दों को समाने लायेंगे।